
जीवन यादव (सबका संदेश) चिल्फी घाटी : एक वर्ष पूर्व हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ हुआ था इसी के साथ ग्राम पंचायत बोककरखार में भी पंचायत चुनाव समपंन कराया गया था जिसमें अमित यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रेम सिग नायक को महज एक वो से हरा कर ग्राम पंचायत बोककरखार के सरपंच पद पर आसीन हुआ जिसकी पुनरगणना अपील हारे प्रत्याशी प्रेम नायक ने की वही मतदान दल ने मतदान केंद्र पर ही दो से तीन बार मतगणना किया गया जिसमें हर बार अमित यादव एक से विजयी रहा |
इसके बाद भी प्रेम सिग नायक संतुष्ट नहीं हुआ और मामले को एस.डी. एम. कोर्ट में पुनरमतगणना अपील दायर की जिसकी सुनवाई विगत दो माह पूर्व एस. डी. एम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पांच वोट से प्रेम सिग नायक को विजयी घोषित कर दिया गया
इसके विरुद्ध में ग्रामीणों ने अमित यादव के समर्थन में लामबंद हो गये यहाँ तक की अपने यहाँ सापताहिक बाजरा नहीं लगने दिये और प्रेम नायक को पद भार ग्रहण करने नहीं दिया गया और ग्रामीणों की एक ही मांग प्रशासन से थी कि यहाँ से मत पेटी जाने के बाद ये पांच वोट कहाँ से आ गया और किसी भी हाल में हमें ये फैसला सवीकारय नहीं जब सभी आम नागरिको के सामने गिनती दो से तीन बार हुई इसके बाद भी हर बार अमित यादव की बढ़त एक वोट से रही तो वहाँ जाने के बाद एक साल बाद वोट कैसे बढ़ गया ये प्रशासन पर सवालिया निशान है आम ग्रामीणों का ये मानना भी था कि ये शासन और प्रशासन के दबाव में किया गया है आज जब उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को खारिज करते हुए पुनः अमित यादव को सरपंच पद पर आसीन रहने का आदेश पारित किया गया तो ग्रामीणों ने इसे सत्य की विजय कहते हुए कहा कि हमेशा सत्य की ही विजय हुई है और होगी कह कर ग्रामीणों खुशी का माहौल है |