शिविर में पट्टा के लिए ढाई सौ लोगों ने किया आवेदन
दुर्ग! महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप शहर के गरीब हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने वार्ड शिविर का आयोजन प्रतिदिन निर्धारित स्थानों पर किया जा रहा है। इस कड़ी में आज औद्योगिक नगर वार्ड 17-18 के लिए शांति नगर में स्थित दुर्गा मंच में शिविर लगाया गया था । इस दौरान वार्ड पार्षद देवनारायण चंद्राकर और श्रीमती निर्मला साहू सहित निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस संबंध में पार्षदों ने बताया यह वार्ड आबादी बस्ती में बसा है जो शासकीय है बहुत से हितग्राहियों को आवासी पट्टा मिल चुका है लगभग 60 प्रतिशत लोगों को यहॉ पट्टा नहीं मिला है। वे सभी पूर्व में भी आवासीय पट्टा देने के साथ शासन की मोर जमीन मोर मकान योजना का लाभ देने की मांग किये थे । माननीय महापौर जी द्वारा शहर के एैसे हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने शिविर प्रारंभ कराया है जो निश्चित रुप से जनसहयोगी कार्यक्रम है और इसका लाभ जनता ले रही है । आज के वार्ड शिविर में वार्ड 17 के 250 लोगों ने आवासीय पट्टा दिये जाने का आवेदन जमा कराया है। वहीं असंगठित कर्मकार पंजीयन के लिए दोनों वार्ड से कुल 10 हितग्राहियों ने आवेदन जमा कराये। एपीएल राशन कार्ड के लिए 5 और आवास प्रदान करने एवं प्रधानमंत्री आवास के लिए एक-एक हितग्राहियों ने अपना आवेदन जमा कराया है। सभी प्राप्त आवेदनों को पंजीकृत कर लिया गया है। कार्यक्रम के दौरान उपअभियंता श्रीमती अर्पणा अभिषेक मिश्रा, कर्मचारी रमेश यादव, चंद्रकांत रगड़े, रोशनलाल साहू, सहित राजस्व विभाग, विद्युत विभाग और लोक कर्म विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।