मार्स थ्री शॉप में सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह का हुआ आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मार्स-3, मशीनिंग, असेम्बली एवं री-इंजीनियरिंग सर्विसेस शॉप में सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह का आयोजन महामारी कोविड-19 से बचाव की सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए, खुले प्रांगण में किया गया। सुरक्षा अभियांँत्रिकी विभाग के सहयोग से आयोजित सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) पी के नियोगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उप महाप्रबंधक सुरक्षा अभियांत्रिक विभाग सुरेश कुमार वर्मा इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नियोगी ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए सुरक्षित कार्यप्रणाली अपनाने एवं सुरक्षित कार्य व्यवहार पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में विभाग प्रमुख महाप्रबंधक मार्स-3 एन के बंछोर ने विषय से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव प्रदान किए। इस दौरान सुरक्षा पर चर्चा, सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा स्लोगन, सर्वश्रेष्ठ पोस्टर एवं सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा सुझाव पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा विभिन्न सुरक्षा विषयक कार्यक्रमों में व्यवहार आधारित सुरक्षा (बीबीएस) पर कार्यशाला, अग्निशमन यंत्रों के उचित उपयोग व सावधानियाँ तथा प्राथमिक उपचार पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन विभागीय सुरक्षा अधिकारी टी एस वर्मा ने किया। अंत में उप महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।