मेंटेनेंस के कारण टाउनशिप के कई क्षेत्रों में नही रहेगी बिजली

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2020-2021 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस कार्य किये जा रहे हैं। यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में विभिन्न तिथियों में 2 जनवरी को सेक्टर-6 एक तिहाई भाग, 04 जनवरी को खुर्सीपार जोन-2 व 3, 05 जनवरी को रूआबाँधा सेक्टर, 06 जनवरी को रिसाली सेक्टर, 07 जनवरी को मरौदा सेक्टर, 08 जनवरी को सेक्टर-10, 09 जनवरी को सेक्टर-6 (एक तिहाई भाग), रशियन काम्प्लेक्स, बीएमडीसी (एक फीडर), 11 जनवरी को जवाहरलाल नेहरु हॉस्पिटल, 12 जनवरी को जवाहरलाल नेहरु हॉस्पिटल, 13 जनवरी को सेक्टर-8 व सेक्टर-7 (आधा भाग), 14 जनवरी को सेक्टर-5, इंदिरा प्लेस तथा 15 जनवरी को सेक्टर-6 (एक तिहाई भाग), सेक्टर-2 (आधा भाग) व सेक्टर-1 । उपरोक्त उल्लेखित क्षेत्रों में प्रात: 9.30 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। नगर सेवाएँ विभाग के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।