गैर-संकार्य विभाग के कार्मिक हुए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह ÓÓकर्म शिरोमणि पुरस्कारÓÓ प्रदान किया जाता है।
इसी क्रम में गैर-संकार्य विभाग के कार्मिक विनय सक्सेना, डाटा प्रोसेसिंग कन्ट्रोलर, संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, सोमवार सिंह सिदार, वरिष्ठ भण्डारपाल, बोरिया एवं सेन्ट्रल प्लांट स्टोर्स एवं उदय सिंह हिरवानी, वरिष्ठ तकनीशियन, जनसंपर्क विभाग को माह नवम्बर-2020 के लिए कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे ने आयोजन इस्पात भवन सभागार में कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारे कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्यों के चलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र नित-नये आयाम कायम कर रहा है। बीएसपी प्रबंधन सदैव ही श्रेष्ठ कार्यों को सम्मानित करता आ रहा है। जिससे हमारे कार्मिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु अभिप्रेरित हों। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक सुश्री उशा साजी ने किया।
इस कार्यक्रम में पी के झा मुख्य महाप्रबंधक संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग,राजेश चावला, महाप्रबंधक सामग्री प्रबंधन-भण्डार, ए के साहू, महाप्रबंधक कार्मिक-कार्मिक सेवाएँ, जेकब कुरियन, महाप्रबंधक संपर्क व प्रशासन एवं जनसम्पर्क, एस के दरिपा, महाप्रबंधक जनसम्पर्क, सुश्री सुमिता डे, महाप्र्रबंधक संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, सुश्री जयश्री शामकुवर, महाप्र्रबंधक संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, सुश्री शिवानी जत्रेले, उप महाप्रबंधक संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, सुश्री जी एम व्ही पद्मिनी कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक-नगर सेवाएँ विभाग, सुश्री उशा साजी, प्रबंधक कार्मिक-गैर संकार्य-1 एवं मो. सलीम कुरैशी, प्रबंधक संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उपस्थित थे।