छत्तीसगढ़

BEMETARA:बीजा में असामाजिक तत्वों का खूब आतंक,दुकानों के सामने फैंकते है शराब के खाली बोतल, पानी पाऊच,डिस्पोजल

मामला साजा थाना क्षेत्र का

बेमेतरा:देवरबीजा:साजा विकासखण्ड के ग्राम बीजा में असामाजिक तत्वों का खूब जमावड़ा देखा जा रहा है।शाम ढलते ही असामाजिक प्रवित्ति के लोग जमघट लगाकर मदिरापान व शरारत कर रहे है।जिसका तकाज़ा आमनागरिकों को चुकाना पड़ रहा है।आलम यह है,कि शराबियों व असमाजिक तत्वों का आतंक बीजा के सार्वजनिक स्थलों, शासकीय भवनों सहित आमजनों के दुकानों पर खूब हो रही है।जिससे आमलोग काफी परेशान है।लिहाजा अब शासन-प्रशासन की सक्रियता पर भी ढेरो सवाल उठ रहा है।क्योंकि लगातार ग्राम बीजा में कई तरह से असमाजिक वर्ग के लोगो का पैठ देखा जा रहा है।जिस पर पुलिस प्रशासन की सुस्त कार्यशैली पर भी कटाक्ष उड़ रहा है।वही आम नागरिको में असुरक्षा का भय भी पनप रहा है

जानकारी के मुताबिक ग्राम के मेघा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका ममता राजपूत ने बताया कि रोजाना सवेरे उनके प्रशिक्षण केंद्र के सामने भारी मात्रा में दारू की खाली बोतल,कांच के टुकड़े, पानी डिस्पोजल, पाउच, चखना व अन्य गंदगी को फैंकते हैं।जिसे बमुश्किल हटाना पड़ता है।यह घटना प्रशिक्षण केंद्र के कई प्रशिक्षकों व प्रशिक्षार्थियों को अटपटा व अजीब लगता है।बावजूद इसके लोगों में कानून नाम का कोई भय नही है।कुछ खुफिया सूत्रों ने बताया कि कई मदिराप्रेमी यदा-कदा महफ़िल लगाकर असमाजिक व कई तरह की अश्लील हरकत करते है।पूरे क्षेत्र में शराबियों का जबरदस्त आतंक है।रोजाना सुबह मदिरापान का अवशेष आम लोगो के लिए मुसीबत खड़ा करता है।साजा थाना क्षेत्र के इस गाँव मे पुलिस प्रशासन द्वारा मांग है कि क्षेत्र में पुलिसिया गश्त बढ़ाया जाए, ताकि असमाजिक व्यक्तियों के बुलन्द हौसले पस्त हो एवं आम नागरिकों को सहूलियत हो।
========

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button