कोरोना के जंग लडने वाले बीएमओ सहित अन्य दो कोरोना पीड़ितो का होम आइसुलेशन में चल रहा इलाज
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201229-WA0321.jpg)
केशकाल। नगर केशकाल में इन दिनों नगर वासियों मे कोरोना को लेकर बिलकुल डर भय नहीं है, बल्कि इन दिनों नगरवासी नीडर होकर घुमते नगर आ रहे है। नगर में संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ यहां से गुजरने वाली बस सेवा, से लेकर अन्य वाहनों में भी चलने फिरने वालों से लेकर दुकानों में सामान खरीदी करने वाले व बाजार हाट करने वालों तक कोरोना से भय मुक्त होकर बिना मास्क व सामाजिक दुरियाॅ तक का पालन न कर अपने मन मर्जी से नगर में घुमते हुये देखा जा सकता है। दूसरी तरफ कोरोना के जंग में हमेशा मरीजों का सेवा करने वाले व कोरोना जंग लडने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल के बी.एम.ओ. सहित अन्य एक डाॅक्टर व ड्रेसर कोरोना से पिडित होकर जनसुरक्षा के मद्देनजर अपने घर में आईसोलेशन में होने का चर्चा इन दिनों जारों पर है। उल्लेखनीय है, कि अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में कोरोना जांच में कुल 10 लोग पाॅजिटिव पाये गये है जिसमें 10 में से 09 लोग हर्रापडाव व 1 ब्लाॅक काॅलोनी से होने का जानकारी प्राप्त है। नगर केशकाल में निरंतर कोरोना संक्रमण फैलने के कारण नगरवासी भी दहशत में है, साथ ही नगर वासियों में इन दिनों कोरोना केा लेकर कोई चिन्ता व सतकर्ता नहीं बैखौफ होकर लोग नगर में घुम फिर रहे जो गंभीर चिंता का विषय है जो चर्चा जारों पर है।