महापौर धीरज ने कहा अमृत मिशन का कार्य ऐसा हो कि नागरिक सुविधाए न हो प्रभावित महापौर ने किया इंटरकनेक्शन कार्य का अवलोकन
दुर्ग। शहर में जलप्रदाय प्रभावित होते ही महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, निगम अधिकारियों और अमृत मिशन के अधिकारियों के साथ शनीचरी बाजार में किये जा रहे इंटरकनेक्शन कार्य का अवलोकन किया गया। उन्होनें मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि अमृत मिशन का कार्य एैसे करें कि शहर में नागरिक सुविधाएॅ प्रभावित न हो। उन्होनें कहा जहॉ-जहॉ इंटरकनेक्शन का कार्य करना है उसे जल्द से जल्द पूरा करें। यहॉ के काम को 4.00 बजे तक पूरा कर शाम के समय शहर में जलप्रदाय सप्लाई अवश्य करें। यदि इस प्रकार के कार्य से शहर में पेयजल समस्या पैदा होती है तो इसकी जानकारी पहले से देवें ताकि आवश्यक व्यवस्था किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि अमृत मिशन योजना के तहत् शनीचरी बाजार पानी टंकी पाइप लाईन से जोडऩे इंटरकनेक्शन का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण कल शाम और आज सुबह से शहर के अनेक इलाकों में पेयजल प्रभावित हो गया। महापौर श्री बाकलीवाल ने मौके पर पहुचकर तत्काल कार्य पूरा करने कहा और शाम के समय से ही शहर में जलप्रदाय प्रारंभ करने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होनें अमृत मिशन के अधिकारी से और कहॉ-कहॉ इंटरकनेक्शन करने की जानकारी ली। साथ ही पाइप लाईन विस्तार के कार्य का भी जानकारी लेकर कार्यो को अतिशीघ्र पूरा करने अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस तरह की समस्या होने पर इसकी सूचना निगम को अवश्य दें। लापरवाही पूर्वक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जावेगा । इस दौरान जलगृह प्रभारी संजय कोहले, उपअभियंता ए0आर0 राहंगडाले, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, अमृत मिशन के कपिश कुमार दीक्षित और अन्य उपस्थित थे। जलगृह विभाग के अधिकारियों ने बताया पूरा रात काम चलने के कारण इंटरकनेक्शन का कार्य आज 4.30 बजे तक पूर्ण कर लिया गया ।