छत्तीसगढ़

रेल रूट परिवर्तन को लेकर झूठ बोल रहे हैं रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य*

*रेल रूट परिवर्तन को लेकर झूठ बोल रहे हैं रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य* ….. प्रशांत परिहार
*कवर्धा*: युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत परिहार ने प्रस्तावित डोंगरगढ़ कटघोरा रेल रूट को सही और बाजिब बताया प्रशांत परिहार ने कहा कि दामापुर क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है और अगर इस क्षेत्र में रेल रूट गुजरता है और रेल चलती है तो इस क्षेत्र का विकास संभव है। वर्तमान में पंडरिया के रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा रेल रूट को पंडरिया लाने के लिए झूठ का भी सहारा लेना पड़ रहा है इनके द्वारा कुछ अखबारों में कहा गया कि रेल रूट पंडरिया से 50 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी से गुजर रहा है जो पूर्ण तरीके से झूठ है साथ ही भ्रामक है पंडरिया से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर दामा पुर कवलपुर रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है प्रशांत परिहार ने कहा दामापुर क्षेत्र पंडरिया से अलग नहीं है फिर भी पंडरिया के लोग ऐसा क्यों सोच रहे हैं समझ से परे है ।पंडरिया बहुत बड़ा शहर है नगर पंचायत है, जनपद पंचायत है ।परंतु दामापुर क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है अगर इस क्षेत्र में रेल लाइन आती है तो पूरे क्षेत्र का भली-भांति और अच्छे ढंग से विकास होगा ईस रेल रूट परियोजना पर लगभग 48 सौ करोड़ रूपया खर्च का अनुमान है इसे लेकर कार्य भी जोरों पर है। साथ ही इस रेल लाइन के लिए भूमि पूजन भी किया जा चुका है कवर्धा जिले में 61 किलोमीटर रेल लाइन होगी इसमें पंडरिया तहसील में 9 किलोमीटर कवर्धा तहसील में 28 किलोमीटर और लोहारा तहसील में 24 किलोमीटर पटरी बिछाना प्रस्तावित है सर्वे के मुताबिक रेल लाइन के लिए कवर्धा जिले के 50 गांव की लगभग 850 एकड़ भूमि का अधिग्रहण भी होना है इसके तहत लगभग उन्नीस सौ किसान प्रभावित भी होंगे ।प्रशांत परिहार ने कहा हर हाल में रेल लाइन दामापुर क्षेत्र से ही गुजरना चाहिए और इसके लिए प्रशांत परिहार ने दामा पुर क्षेत्र के सभी जागरूक लोगों से किसानों से आग्रह किया है कि इस मुद्दे पर सभी एकमत होकर क्षेत्र में क्षेत्र के विकास के लिए एक अभियान चलाएं।और दामापुर क्षेत्र में रेल लाइन के लिये आवाज उठाये।

Related Articles

Back to top button