छत्तीसगढ़

30 दिसम्बर को कुंडा में भव्य गुरुघासीदास जयंती समारोह

30 दिसम्बर को कुंडा में भव्य गुरुघासीदास जयंती समारोह

संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की 264 वी जयंती कार्यक्रम 18 दिसंबर 2020 से पूरे प्रदेश में बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा इसी कड़ी में ग्राम कुण्डा में 30 दिसंबर 2020 दिन बुधवार को परम् पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है 29 दिसंबर 2020 दिन मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकलेगी वही पूजा अर्चना कार्यक्रम के मुख्यआतिथि डॉ.रामचन्द जोशी , अध्यक्षता मोहन कुर्रे प्रतिनिधि जनपद सदस्य, विशिष्ट अतिथि ओमल कुर्रे ,लीलक राम धृतलहरे सरपंच खैरवार ,प्यारे लाल बंजारे के करकमलों से सम्पन्न होगा , जयंती समारोह कार्यक्रम के उपलक्ष्य में रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक *रज्जू मनचला ,गायिका दौना दीवानी निषाद व 25 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सपना के सोन चिरइया* कार्यक्रम आयोजित है ।कार्यक्रम के सरंक्षक पूर्व सरपंच कुण्डा सुरेन्द्र सिंह छाबडा* एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मजीत सिंह ठाकुर विधायक लोरमी , अध्यक्षता जिला पंचायत प्रतिनिधि *रामकुमार भट्ट* , विशिष्ट अतिथि प्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष पंडरिया *सेवाराम कुर्रे* , सरपंच कुण्डा *महेश्वर साहू*, प्रतिनिधि उपसरपंच *उमेश चंद्राकर,* पूर्व सरपंच *अमरजीत सलूजा*, पूर्व मण्डल अध्यक्ष *रामस्वरुप साहू*, पूर्व विधायक प्रतिनिधि *देवेंद्र गुप्ता,* पूर्व सचिव जिला कांग्रेस *मुमताज अहमद* प्रदेश सचिव झुग्गी झोपड़ी *हरचरण सिंह खनुजा*, उपाध्यक्ष सेवा.सहकारी कुण्डा *ध्वजाराम चंद्राकर*, सचिव जिला कांग्रेस कवर्धा *मन्नू चंद्राकर* पूर्व महामंत्री युवक कांग्रेस ,*हरदीप सिंह सलूजा* *अमन सिंह खनुजा*, थाना प्रभारी कुण्डा *कपिलदेव चंद्रा* होंगे

Related Articles

Back to top button