छत्तीसगढ़

जिले के दोनों शक्कर कारखाना- किसानों के लाभांश राशि को 1 वर्ष से दबाये बैठी है– कैलाश चंद्रवंशी

 

जिले के दोनों शक्कर कारखाना- किसानों के लाभांश राशि को 1 वर्ष से दबाये बैठी है– कैलाश चंद्रवंशी

मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर की निष्क्रियता के चलते कबीरधाम जिले के गन्ना किसानों को जिले के दोनों सहकारी शक्कर कारखाना के द्वारा 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी पेराई वर्ष 2019-20 का लाभांश नही मिल पाया है

गन्ना पेराई वर्ष 2019 -20 में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर में रिकवरी 9.67% और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में रिकवरी 10.91% प्राप्त हुआ था

केंद्र सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य की राशि (msp) 9.5% रिकवरी तक निर्धारित किया गया है और 9.5% प्रतिशत से अतिरिक्त रिकवरी होने पर लाभांश की राशि गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को वितरित करने का प्रावधान है लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों को लाभांश की राशि वितरित नहीं किया गया है

वही लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के द्वारा विगत सप्ताह वर्ष 2018 का लाभांश राशि 5 करोड़ 5 लाख रु 2 वर्ष के बाद जारी किया गया

भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में आज भाजयुमो कार्यकर्ता ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के प्रबंधक से मिलकर दोनों शक्कर कारखानों से किसानों की लंबित लाभांश राशि को अतिशीघ्र जारी करने ज्ञापन दिया

किसानों को अतिशीघ्र लाभांश नहीं मिलने पर भाजयुमो के द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है
प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष खिलेश्वर साहू रामविलास चंद्रवंशी मनीराम साहू पंचराम चंद्रवंशी पंचराम कोसले उपस्थित थे

कैलाश चंद्रवंशी
जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा कबीरधाम

Related Articles

Back to top button