छत्तीसगढ़

अहिवारा नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बिना कार्य आदेश के ही बना दी गई 10लाख 50 हजार की वर्मी कंपोस्ट पीट एवं शेड निर्माण भा,ज,पा, अध्यक्ष और, पार्षदों की मिलीभगत

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल, छत्तीसगढ़ शासन के रोल मॉडल नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संचालित गौठान के विस्तार के तहत गोधन न्याय योजना के क्रियानवयान के दिशा में गोबर संग्रह एवं वर्मी कंपोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार कर भूमि की उर्वरा शक्ति व पशु पालकों की आय में वृद्धि पशु विचरण एवं खुली चढ़ाई पर रोक, जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देने तथा स्थानीय स्व स्वता समूहों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं बहुउद्देशीय प्रयोजन की पूर्ति एवं क्षेत्र में संग्रम विकास की दृष्टि से नगरीय निकाय में संचालित एसएलआरएम सेंटर व वर्मी कंपोस्ट शेड गौठान न्याय खरीदी केंद्र में जनता के हितों को न देख कर भाजपा पार्षद वार्ड क्रमांक 5 नगर पालिका अहिवारा अपना हित देख रहे है।
इतनी बड़ी रकम कि भ्रष्टाचार की पता तब चला जब दिनांक 24:12 2020 के प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में दर्शक कीर्ति के लिए रखा गया जिस पर अहिवारा नगरपालिका उपाध्यक्ष अशोक बाफना ने इस पर आपत्ति दर्ज की जिससे सदन में माहौल गरम हो गया फिर इसकी जानकारी लगते ही नगर में चर्चा का विषय बन गया।
इस भ्रष्टाचार की जानकारी लगते ही अहिवारा नगर कांग्रेश कमेटी के संगठन मंत्री थविट राज उर्फ सेंटी ने इसकी जानकारी के लिए नगर पालिका परिषद अहिवारा पहुंचकर नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी से इस संबंध में बातचीत की जानते हैं उन्होंने क्या कहा, शासन के दबाव के कारण इस कार्य को बिना कार्य आदेश के शुरुआत कर दिया गया एवं समिति का निर्णय थी था इस बात पर थविट राज सेंटी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 4 के भ्रष्टाचार की जांच करते हुए दोषी लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाए एवं पूरे टेंडर को निरस्त किया जाए क्योंकि वार्ड पार्षद अपने भाई की आड़ में खुद ठेकेदारी कर रहा है इसलिए मैं शासन से मांग करता हूं कि इस कार्य को निरस्त करते हुए उसका भुगतान ना किया जाए,
इस संबंध में वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद व सभापति भगवान सिंह नेताम ने कहा कि वार्ड 4 में गोठान पीट एवं शेड का निर्माण हुआ है मुझे यह बताया गया है कि इसका ठेका हो चुका है और कार्य चालू है ज्यादा मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं,
नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक बाफना ने कहा कि पी आई सी की बैठक का पत्र मिला उस समय मुझे जानकारी हुई दिनांक 24:12 2020 पीसीआई बैठक में मैंने इस भ्रष्टाचार की जानकारी मांगी परंतु मुझे गोलमोल जवाब दिया गया उसके बाद मैंने विरोध और आपत्ति की एवं हमने कहा शासन का पैसा है,नियमानुसार कार्य होना चाहिए बिना वर्क आर्डर के कार्य करना नियम के खिलाफ है एवं इसकी जांच होनी चाहिए और भुगतान को रोका जाए

अहिवारा नगर पालिका में ऑनलाइन टेंडर फार्म को नगर पालिका अधिकारी नहीं मानता नहीं क्योंकि भाजपा अध्यक्ष और पार्षद के चहते को टेंडर फार्म नगरपालिका से दिया जाता है एवं उन्हीं को कार्य दिया जाता है अगर कोई व्यक्ति या ठेकेदार ऑनलाइन टेंडर फार्म लोड कर नगरपालिका में टेंडर फॉर्म शुल्क पटाके फार्म जमा करने आते हैं उस फॉर्म को नगर पालिका अधिकारी नहीं मानता है क्योंकि अध्यक्ष सीएमओ की सांठगांठ से यह खेल चल रहा है संपूर्ण प्रदेश में ऑनलाइन टेंडर फार्म मान्य है केवल अहिवारा में ही अपने चेहरे को लाभ पहुंचाने के लिए अम्मान किया गया है।

 

राकेश जसपाल की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button