विधानसभा में उठा तो एस एस आई हुआ निलंबित

विधानसभा में उठा तो एस एस आई हुआ निलंबित
अजय शर्मा सब का संदेश
जांजगीर पामगढ़ जमीन संबंधी विवाद की शिकायत लेकर पामगढ़ थाना पहुंचे समाज सेवक संजय खरे 45 वर्ष पामगढ़ थाने पहुंचा तो पुलिस ने उल्टा उसी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक करवा ही कर दी। सुसाइड नोट में संजय ने लिखा है कि थाने के एएसआई एचएन ताम्रकार ने उससे 20 हजार मांग की थी। इससे परेशान होकर उसने रविवार 27 दिसंबर की रात कमरे में जहर खाकर जान दे दी उसके पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें राजकुमार खांडे व एस एस आई एजेंट अमरा करण के खिलाफ कार्यवाही की विधानसभा में उठा मामला पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे ने आत्महत्या का मामला विधानसभा में उठाया उनका कहना था कि पहले भी ताम्रकार के खिलाफ शिकायत मिली थी जिस पर कार्यवाही की मांग की थी पर उस पर ध्यान नहीं दिया गया। यदि ए एस आई प्रताड़ित करने वाले दूसरे लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं हुई तो सत्र खत्म होने के बाद पामगढ़ में धरना प्रदर्शन करेगी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एएसआई को सस्पेंड करने की घोषणा कर दी है। मांग की है एसपी पारुल माथुर ने एएसआई को सस्पेंड किया है पामगढ़ थाना क्षेत्र के कोड़ाभात निवासी संजय खरे ने रविवार की रात जहर सेवन कर आत्महत्या वरली सोमवार को शव उसके कमरे में मिला। पंचनामा के दौरान उसके पास से चिट्ठी मिली जिसमें उसने पड़ोस के भूई गांव के युवक राजकुमार पांडे द्वारा जमीन को लेकर विवाद करने का जिक्र करते हुए लिखा है कि उसके और उसके परिवार ने उससे मारपीट की है। इसकी शिकायत लेकर पामगढ़ थाने गया तो एएसआई एचएन तांबा करने 20000 की मांग की है पामगढ़ थाना प्रभारी एसआई के पी टंडन ने बताया कि उसने राजकुमार पांडे और संजय दोनों के खिलाफ पामगढ़ थाना मैं धारा 107, 116 के तहत अपराध दर्ज किया था। एसपी पारुल माथुर के अनुसार जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है उसका पट्टा किसी के पास नहीं है। 22 को एमएलसी कराई गई थी जिसमें संजय को चोट नहीं आई थी। पत्र में कहा है कि वह गांव की 3 एकड़ जमीन में गौशाला बनाना चाहता था। उसने उस पर एक कमरा व एक मंदिर भी बनाया है जमीन पर भुई गांव के राजकुमार पांडे ने पीएम आवास योजना में घर बनाया है। 22 तारिक को वह भूमि पूजन करने गया तो राजकुमार के परिवार ने हमला किया गया। थाना पहुंचा तो एस एस आई ताम्रकार ने 20 हजार रुपए की मांग की और मारपीट की इसलिए खुदकुशी कर रहा हूं।