छत्तीसगढ़
कांकेर:- रिहायशी इलाकों के बाद भालुओं के झुंड ने कांकेर कोतवाली में आमद।
प्रांजल झा
Kanker breaking….
कांकेर:- रिहायशी इलाकों के बाद भालुओं के झुंड ने कांकेर कोतवाली में आमद।
देर रात को घूमते हुए भालूओं का झुंड कोतवाली परिसर में देखा गया।
भोजन की तलाश में बीते दो महीनों से जारी है ये सिलसिला।
भालूओं को रोक पाने में वन विभाग हो रहा नाकामयाब।
कोतवाली परिसर में भालूओं के झुंड आने का वीडियो हुआ वायरल।
नगर निरीक्षक ने की मामले की पुष्टि।
कांकेर कोतवाली परिसर का मामला।