छत्तीसगढ़

विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग की टीम बनी विजेता

विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग की टीम बनी विजेता
नारायणपुर, 28 दिसम्बर 2020 – शीतकालीन विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खिलाड़ियों द्वारा जर्सी के माध्यम से संचालित नशा मुक्ति केंद्र जिला चिकित्सालय नारायणपुर के बारे में जागरूकता प्रदान किया जा रहा है। जिसमें प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्वास्थ्य विभाग वर्सेस 16 वी बटालियन के मध्य खेला गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का लक्ष्य 16वीं बटालियन को दिया। जिसमें बटालियन की टीम 65 रनों पर सिमट गई और स्वस्थ विभाग की टीम ने 55 रनों से विजय प्राप्त की। पुरस्कार वितरण में एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर एवं रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव ने विजेता टीम की कप्तान डॉ प्रशांत गिरी एवं उनकी टीम तथा उपविजेता टीम को पुरस्कार से पुरस्कृत किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सफल होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा ने बधाई दी

Related Articles

Back to top button