प्रदेश सचिव संघ द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पंडरिया में समर्थन देने पहुंचे जोगी काँग्रेसी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201228-WA0061.jpg)
*प्रदेश सचिव संघ द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पंडरिया में समर्थन देने पहुंचे जोगी काँग्रेसी*
*सचिवों की मांग जायज, सरकार घोषणा पत्र में किये नियमितीकरण के वादे को पूरा करे — रवि चंद्रवंशी (प्रदेश अध्यक्ष अजित जोगी छात्र संगठन)*
*सचिव संघ की मांग पूरी करने को लेकर जनपद जिला या प्रदेश स्तर पर आंदोलन की जरूरत पड़ी तो भी हम सब आपके साथ है — अस्वनी यदु प्रदेश महासचिव जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे*
*प्रदेश स्तर पर सचिव संघ के द्वारा अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से लगातार जनपद पंचायत पंडरिया के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं जिनकी सिर्फ इतनी ही मांग है कि सरकार द्वारा चुनाव के समय गंगाजल उठाकर किये गए वायदे को पूरा करते हुए सभी सचिवों का नियमितीकरण करे*
*हड़ताल में बैठे सचिवों को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के मार्गदर्शन में उनके प्रतिनिधि प्रतिनिधि रवि चंद्रवंशी, अस्वनी यदु व प्रसांत खांडे द्वारा समर्थन दिया गया जो की जनपद पंचायत पंडरिया में जनपद सभापति व जनपद सदस्य प्रतिनिधि के रूप में भी विद्यमान है।। सचिव संघ के समर्थन में जोगी कांग्रेस के प्रतिनिधियो द्वारा कहा गया कि आपकी मांगे जायज है आप सरकार से अपना अधिकार माँग रहे हैं चुनावी घोषणा पत्र में स्पस्ट रूप से अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही गई थी पर सरकार अपने वायदे से मुकर रही है,।। सरकार की गलत नीति के कारण आज आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए सरकार को अविलंब सचिव संघ की बात को मानते हुए उनकी नियमितीकरण की घोषणा करनी चाहिए।।*
रवि चंद्रवंशी
पंडरिया