छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टेक्स जमा करने मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय पहुचे बोरसी के करदाता

दुर्ग!  भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप वार्ड नागरिकों को नागरिक सुविधाए उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय प्रारंभ किया गया है । नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज बोरसी वार्ड 50 के जोन आफिस में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय लगाया गया था । जहॉ वार्ड के निवासियों और पार्षद ने बोरसी भाठा में नाली निकासी के लिए दो स्थानों पर नाली निर्माण और सड़क निर्माण की मांग का आवेदन जमा कराया है । वहीं करीब 20 करदाताओं ने कार्यालय की सुविधा का उपयोग करते हुये उन्होनें अपनी संपत्तिकर की राशि जमा कर रसीद कटाये । 20 करदाताओं ने कुल राशि 39536/-रु0 राशि जमा की । इस दौरान वार्ड कार्यालय में उपअभियंता राजकिशोर पालिया, विनोद मांझी, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, चतुर साहू, बगमराम के अलावा राजस्व विभाग, जलगृह विभाग व कर्मशाला विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button