छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इंटर कनेक्शन कार्य होने के कारण आज आधा दर्जन वार्डों में नही आयेगा पानी

दुर्ग! महापौर धीजर बाकलीवाल के निर्देश पर शहर में अमृत मिशन के कार्यो में तेजी लाया गया है। इसके अंतर्गत योजना के तहत् आज शनीचरी बाजार स्थित पानी टंकी के पाइप लाईन से इंटरकनेक्शन का कार्य किया जा रहा है। जिससे शाम के समय और 29 दिसंबर को शहर के आधा दर्जन वार्डो में जलप्रदाय प्रभावित रहेगी। नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है ।
इस संबंध में अमृत मिशन के अधिकारी ने बताया कि महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देशानुसार अमृत मिशन के कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है इस कड़ी में चण्डीमंदिर वार्ड 33 और शिवपारा वार्ड 34 के पाइप लाईन में अमृत मिशन के पाइप लाईन का इंटरकनेक्शन आज शनीचरी बाजार के पास किया जा रहा है। इसके लिए निगम के 11 और 24 एमएलडी टंकी को खाली किया गया। पाइप के अंदर एकत्र पानी को भी खाली कर देर शाम तक इंटरकनेक्शन कार्य पूरा किया जा सकेगा । कार्य के कारण वार्ड 30 से 37 करीब आधा दर्जन वार्डो में जलप्रदाय प्रभावित रहेगी ।

Related Articles

Back to top button