छत्तीसगढ़

बेजा कब्जा धारियों द्वारा रसेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच की कार्य में बाधा

बेजा कब्जा धारियों द्वारा रसेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच की कार्य में बाधा
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ व संभाग प्रमुख
अकलतरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत रसेड़ा में गौठान की कार्य में खंबे व तार से घेरा की जा रही थी। तभी गांव के बेजा कब्जा धारियों ने सरपंच गीता देवी को गाली गलौज और मारने की धमकी दी। जांजगीर एसडीएम व तहसीलदार को बेजा कब्जा हटवाने के लिए गीता देवी सरपंच और पंचों द्वारा आवेदन देने के बावजूद भी आज तक कोई अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं। इससे बेजा कब्जा धारियों के हौसला और बुलंद हो रही है करीब 15, 20 दिन पहले तहसीलदार व एसडीएम को लिखित आवेदन बेजा कब्जा हटाने के लिए दिए हैं लेकिन आज तक नहीं गए हैं। एक तरफ सरकार गौठान बनाने के लिए करोड़ों रुपया खर्चा कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी कर्मचारी सुध नहीं ले रहे हैं। गांव में बलवा की स्थिति पैदा हो रही है। खंभा गाड़ने के लिए गड्ढा खोद रहे है उसको खोदने नहीं दे रहें है।

Related Articles

Back to top button