सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक से भानपुरी केसरपाल मार्ग पर भारी वाहनों को बंद कराने की मांग
भानपुरी । राष्ट राजमार्ग 30 से लगा हुआ प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत भानपुरी -केसरपाल सड़क पर भारी वाहनों का आना-जाना के कारण पूरी तरह खराब हो गया । सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक चंदन कश्यप के पास शिकायत कर भानपुरी, केसरपाल मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कराने की मांग की है ।
बस्तर ब्लॉक के क्षेत्र भानपुरी सहित केसरपाल, नंदपुरा, कुंम्हली, मुरकूची, मुंडागुड़ा आदि ग्रामों के सैकड़ों ग्रामीणों ने कहां की भानपुरी -केसरपाल मार्ग पर सड़क पर अब हल्के वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। भारी वाहन ओवरलोड करके गिट्टी भरकर टिप्पर, ट्रक ले जा रहे हैं । जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बना हुआ है आए दिन मोटरसाइकिल छोटी गाड़ी का चलना मुश्किल हो गया है । कई दफा मोटरसाइकिल सवार गिरकर की जाते हैं टिप्पर गाड़ी वाले को कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी नहीं मान रहे हैं इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों को भी की गई है । मिलीभगत के कारण टिप्पर चालकों का हौसला बुलंद होता जा रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार एवं अधिकारी द्वारा सेटिंग करके वाहनों को छोड़ा जाता है इस संबंध में कई बार पुलिस थाना भानपुरी में भी शिकायत की गई उच्च अधिकारियों द्वारा टिप्पर को कुछ देर के लिए खड़ा करके छोड़ दिया जाता है। लंबे समय से सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही है इसे ठीक करने के बारे में सोच नहीं रहा है। गिट्टी से भरे टिप्पर ,ट्रकों की निरंतर आने-जाने से सड़क पर बड़ी संख्या में गड्ढे हो गए हैं तथा इन्ही गड्ढो के कारण लोगों का चलना कठिन हो गया है।इस मार्ग पर बारिश में ही इस मार्ग पर नागरिकों का चलना मुश्किल हो जाता है तथा आवागमन में भारी समस्या होती है। कीचड़ युक्त मार्ग ने क्षेत्र के व्यवसाय पर भी वितरीत असर पड़ता है। छोटे वाहन गड्ढे में पानी भरने के कारण फस जाता मोटरसाइकिल सवार गिर पढ़ के घर जाना पड़ता है।