छत्तीसगढ़

संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह के विभिन्न कार्यक्रम मे शामिल हुए पंडरिया जनपद अध्यक्ष

संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह के विभिन्न कार्यक्रम मे शामिल हुए पंडरिया जनपद अध्यक्ष

परम पूजनीय संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के जयंती दिसंबर माह के 18 तारीख से प्रारंभ प्रतिवर्ष होता है छत्तीसगढ़ अंचल में बड़े ही धूमधाम और हर्ष के साथ 18 दिसंबर से जयंती कार्यक्रम का आयोजन 31 दिसंबर तक मनाया जाता है इसी के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत बीजाभाठा ,लोखान , डोगरिया में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के जयंती समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समुंद सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष पंडरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष ने किया विशिष्ट अथिति के रुप में यशवंत चंद्राकर किसान नेता,महेंद्र घृतलहरे अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष, पुरूषोत्तम रजक युवा समाज सेवक कार्यक्रम मे शामिल रहे। समुंद सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा मेरा बड़ा ही सौभाग्य है की 18 दिसंबर से लगातार अपने क्षेत्र में बाबाजी के जयंती कार्यक्रम मे सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ जगह जगह में परम पूजनीय गुरु घासीदास जी का जयंती मनाया जा रहा है संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास ने मानव समाज के विकास व उत्थान के लिए सत्य के मार्ग पर चलने के लिए उपदेश दिया है बाबाजी का संदेश है मन के मनके एक समान आज मानव समाज को बाबा जी के बताए मार्ग पर हम सबको चलना चाहिए सत्य से धरती खडे सत्य से खड़े आकाश सत्य से पृथ्वी कह गए गुरु घासीदास इस संसार में सत्य ही ईश्वर है और सत्य से ही यह संसार है अतः हर मनुष्य को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए पंडरिया जनपद अध्यक्ष समुंद्र सेवाराम कुर्रे ने अपने उद्बोधन में कहा।बाबा जी के भव्य जयंती समारोह आयोजन में अधिक संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button