छत्तीसगढ़ गौ सेवा अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुन्दर दास पहुंचे खोखरा,
छत्तीसगढ़ गौ सेवा अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुन्दर दास पहुंचे खोखरा,
खोखरा में कलश यात्रा निकाल कर पांच दिवसीय रामायण कथा का किया गया शुभारंभ,
सबका सँदेश कान्हा तिवारी —
जांजगीर चम्पा –
जिला मुख्यालय जांजगीर के समीप ग्राम पंचायत खोखरा के समलाई चौक में कोरोना को देखते हुए सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पांच दिवसीय रामायण कथा का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम राम चंद्र के चरित्र का वर्णन किया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति कलश यात्रा के साथ किया गया कलश यात्रा के दौरान महिलाएं व युवतियां गाजे-बाजे के साथ सिर पर कलश लेकर पहुंची और पानी भरकर आयोजन स्थल पर पहुंची इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक भरत कश्यप अध्यक्ष भरत राठौर पुजारी पवन चतुर्वेदी सहित समस्त ग्राम वासी बड़ी संख्या में शामिल हुए,वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ गौ सेवा अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुन्दर दास थे जहाँ पहुंच कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रामायण की शुरुआत किया गया ,इस कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी , सरपंच राधे थवाईत,निर्मलदास वैष्णव, समिती। के सभी सदस्य मौजूद थे,