छत्तीसगढ़

सम्मान एक सामाजिक अवधारणा राम सुंदर दास महंत

सम्मान एक सामाजिक अवधारणा राम सुंदर दास महंत
अजय शर्मा सब का संदेश संभाग प्रमुख
अकलतरा राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर महंत रामसुंदर दास जिले के अपने तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन 26 दिसंबर को अकलतरा क्षेत्र के गौशाला व गौठान का निरीक्षण किया। साथ ही वे वेल विशर फाउंडेशन अकलतरा द्वारा कोरोना वायरियरस के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। वास्तव में सम्मान एक सामाजिक अमूर्त अवधारणा है। इसे प्राप्त करने वाले और प्रदान करने वाले दोनों ही अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। इसका उदाहरण कोरोना महामारी के संक्रमण काल में न केवल भारत वर्ष में अपितु पूरे विश्व में देखने को मिला।सामाजिक संस्थाओं समूह समुदायों समितियों इन सभी ने अपने अपने ढंग से अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का यथोचित निर्वाह किया। वेल विसर फाउंडेशन के वे सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं।जिन्होंने महामारी के संक्रमण काल में समाज की सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित करने का उत्तरदायित्व अपने ऊपर लिया है यह हम सब के लिए गौरव का विषय है आप सभी को सम्मानित करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है। महंत रामसुंदर दास ने अग्रसेन गौशाला अकलतरा तथा ग्राम खटोला में स्थित गौठान का निरीक्षण किया और गौ माताओं की उचित देखभाल रखरखाव तथा ठंड से बचाव के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक सौरभ सिंह पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण मुकीम मंजू सिन्हा नगर पालिका अध्यक्ष शांति भारती और बहुत से अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button