Uncategorized
क्रिसमस पर्व को मनाया गया इस अवसर पर पास्टर डग्लेस मसीह के द्वारा प्रभु यीशु के उद्देश्य को बताया गया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201226-WA0065.jpg)
आज सीएनआई चर्च कवर्धा की मंडली द्वारा क्रिसमस पर्व को मनाया गया इस अवसर पर पास्टर डग्लेस मसीह के द्वारा प्रभु यीशु के उद्देश्य को बताया गया कि परमेश्वर का एकलौता पुत्र का जन्म किस लिए हुआ उसने अपने एकलौती पुत्र को जगत में दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करें वह नाश ना हो परंतु अनंत जीवन पाए क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में केवल प्रेम को ही बांटना सीखा है लोगों से खूब प्यार किए तथा लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की शिक्षा प्रभु यीशु के द्वारा दिया गया उनके द्वारा अद्भुत चमत्कार उनके जीवन में ढेरों किए गए चर्च के सदस्यों के द्वारा प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित गीतों को गाया गया तथा वचन का प्रचार किया गया अंत में केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर क्रिसमस की बधाइयां दी गई उक्त जानकारी संयुक्त मसीही समाज के सचिव विनिष जॉय ने दी