बेरला में लगाईं गई फोटो प्रदर्शनी, लोगों ने खूब सराहा
बेरला में लगाईं गई फोटो प्रदर्शनी, लोगों ने खूब सराहा
देव यादव
बेमेतरा 26 दिसम्बर 2020-प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य मे बेमेतरा जिले के विकासखंड मुख्यालय बेरला के साप्ताहिक बाजार में आज जनसंपर्क विभाग द्वारा एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा। जनपद पंचायत बेरला की अध्यक्ष श्रीमती हीरा वर्मा एवं आम नागरिको ने इसका अवलोकन किया और सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की, प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में 02 वर्ष के उपलब्धियों की जानकारी दी गई है। राज्य में संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, 23 नये तहसीलों का गठन, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं, लघु वनोपज की खरीदी, तेंदुपत्ता संग्रहण, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, परम्परागत निवासियों को न्याय, छोटे भू-खंडों की खरीदी बिक्री शुरू, लाॅकडाऊन में मनरेगा बना रोजगार का सबसे बड़ा साधन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वभौम पीडीएस इत्यादि योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी दिया गया, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395