हिंदू राष्ट्र परिषद ,द्वारा आयोजित गीता सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न
*हिंदू राष्ट्र परिषद ,द्वारा आयोजित गीता सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न*
*बिलासपुर -गौरेला* – हिंदू राष्ट्र परिषद तथा गायत्री परिवार के सौजन्य से आयोजित, गीता जयंती पर गीता पाठ प्रतियोगिता ,गोरेला
जिला गौरेला- पेंड्रा -मरवाही छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ ,इस प्रतियोगिता के माध्यम से हिंदू राष्ट्र परिषद ने भारत की महान ग्रंथ गीता, हिंदुओं की धर्म ग्रंथ गीता की महत्ता को लोगों तक पहुंचाया, और यह संदेश दिया किस प्रकार इसमहान ग्रंथ गीता में जीवन की सभी समस्याओं से लड़ने की शक्ति है ,और इसी गीता के द्वारा भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है ,इस प्रतियोगिता में
मुख्य अतिथि फकीर चंद्र जी अग्रवाल वरिष्ठ व्यापारी गौरेला पेंड्रा ,विशिष्ट अतिथि बृजलाल सिंह राठौर जी प्रांत संरक्षण हिंदू राष्ट्र परिषद, अध्यक्षता राजेश गर्ग जी ,श्री परमानंद महाराज जी संचालक परम शांति धाम एवं संस्कृत महाविद्यालय गोरखपुर ,दिलेश्वर सिंह अध्यक्ष हिन्दू राष्ट्र परिषद,गौरेला -पेंड्रा -मरवाही ,कमल कांत शुक्ला जी ,भागचंद चक्रधारी डॉ एन सी सिकदर, आदि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे