खास खबरछत्तीसगढ़

आक्रोशित ग्रामीणों के साथ तहसीलदार द्वारा त्वरित कार्यवाही, Speedy action by Tehsildar with angry villagers

छत्तीसगढ़ / ग्राम पंचायत खरखरा के आश्रित ग्राम पंडरीपानी डीह में छुरा सतनामी समाज को ग्रामीणों द्वारा 10 डिस्मिल जमीन दिया गया था, लेकिन छुरा सतनामी समाज द्वारा लगभग 1 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया था और वहां एक घर बना लिया गया था तथा दूसरा मकान का भी निर्माण आधा तैयार हो गया था और गत एक माह पूर्व ही वहां नलकूप खनन करवाया गया था । ग्रामीणों ने दस डिस्मिल से अधिक जमीन कब्जाकर करने से ग्ररम पंडरवानी के लोग बेहद आक्रोशित हो गये और कब्जे जमीन पर किये गये निर्माण  को तोडऩे एवं अन्य कार्यवाही करने तहसीलदार से मिले और छुरा के सरवर खान द्वारा किये गये कब्जा की शिकायत करते हुए तहसीलदार को बताया कि इस अवैध कब्जा का मामला तहसील कार्यालय में लंबित है, उसके बावजूद भी सरवर खान जमीन कब्जा कर पहले एक घर बनाने के बाद फिर दूसरा घर बनवा रहा था, और नलकूप खनन करवाया । इसको तहसीलदार तहसीलदार कुसुम प्रधान ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए तोडऩे का आदेश दिया । तहसीलदार प्रधान का आदेश मिलते ही पंडरवानी के ग्रामीणों ने ही एक मकान को तोड़ दिया एवं एक घर को सील कर दिया तथा नलकूप को ईंट, मिट्टी और पत्थर से बंद करवाया ।

Related Articles

Back to top button