108 पहुँची 4 घण्टे बाद, उल्टी दस्त से महिला की मृत्यु से ग्रामीणों में आक्रोश
भानपुरी । बस्तर ब्लॉक की ग्राम पंचायत चेराकूर की महिला शांति कश्यप 35 वर्ष की उल्टी दस्त से उपचार के लिए 108 मे भानपुरी अस्पताल लाया जा रहा था गांव में 4 घंटा बाद पहुंचाने के बाद महिला रास्ते में ही दम तोड़ दी ।
ग्राम पंचायत चेराकूर के ग्रामीण मधुराम कश्यप, सुलधर राम कश्यप, बुधनी कश्यप, फूलमती कश्यप, सुखदेव कश्यप आदि ने बताया कि शांति कश्यप पति सुखदेव 35 वर्ष की महिला 2 दिन से उल्टी दस्त से पीड़ित थी। महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण रविवार के 108 को फोन करके बुलाया गया दिन के लगभग 12:00 बजे फोन किया गया दोपहर 4:00 बजे गांव में पहुंचा महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भानपुरी लाया जा रहा था महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दी । सिविल अस्पताल भानपुरी में लाया गया डॉक्टर ने देखा तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी l परिजनों ने मृत महिला की शव को ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला बड़ी मुश्किल से वाहन रात के 8:00 मिला भानपुरी अस्पताल से गांव ले गए
ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों को उपचार के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है गांव में वाहन सुविधा ना होने के कारण 108 को बुलाया जाता है 108 को फोन करने पर तीन-चार घंटा के बाद पहुंचता है तब तक मरीज की मौत हो जाती है।
गांव में किसी का तबीयत खराब होने से ग्राम मुंडागांव अस्पताल की दूरी 17 किलोमीटर है उपचार के लिए ले जाया जाता है शाम रात होने पर कोई डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी नहीं रहते उन्हें भानपुरी अस्पताल की लगभग दूरी 30 किलोमीटर है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर सही समय पर अस्पताल लाया जाता तब मरीज की जान बच सकती अन्यथा भगवान भरोसे है ग्रामीणों को सही समय पर उपचार ना होने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है l
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008