विकास की गति सरकार की प्राथमिकता।। कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार जी
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल,,,
ग्राम पोटिया,, दुर्ग जिले के पोटिया ग्राम वासियों को मिली विकास कार्यों की सौगात——
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरुजी कुमार जी ने दुर्ग जिले के एवं अहिवारा विधानसभा के ग्राम पोटिया वासियों को विकास कार्यों की सौगात दी इस अवसर पर गुरु जी ने कहा कि समग्र विकास ही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है क्षेत्रवासियों ने अपना विश्वास जताया है,हम उस पर खरा उतर रहे हैं, पोटिया साहू पारा में 6,50 लाख की लागत वाले नवीन सामुदायिक भवन, 10 लाख की लागत वाले नवीन उचित मूल्य की दुकान और तीन लाख की लागत से बने कला मंच का लोकार्पण किया, मंत्री जी ने बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर सबको बधाई दी और कहा कि सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने वालों के रग-रग में बाबा घासीदास रचे बसे हैं उनके बताए मार्गो और आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है, आयोजित कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रकला मनहर, भूपेंद्र साहू, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे, ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल वर्मा, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक, कैलाश नाहटा, ग्राम सरपंच ,पंच ,एवं बलजीत सिंह, एल्डरमैन,जमुना बारले,मंजूषा यादव,एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे