सचिवो का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारम्भ*
कवर्धा,प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर जनपद पंचायत सचिव संघ ब्लाक इकाई बोड़ला द्वारा अपनी लंबित मांग को लेकर दिनांक 26 दिसम्बर 2020 से जनपद पंचायत बोड़ला के सामने एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर बैठ गए है। ग्राम पंचायत सचिवों का मांग है कि 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण किया जाए। आज हड़ताल के प्रथम दिवस पर जनपद पंचायत बोड़ला के अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित हुए। ग्राम पंचायत सचिवों का हड़ताल पर जाने के कारण ग्राम पंचायत के अंतर्गत होने वाले सभी प्रकार के कार्य बंद हो गए है जैसे कि- गोबर खरीदी कार्य,जन्म मृत्यु पंजीयन,पेंशन भुगतान,राशन कार्ड, निर्माण कार्य एवं अनेक हितग्राही मूलक कार्य बंद हो गए है। पंचायत स्तर के नागरिक अपने कार्य हेतू सचिव के बिना कोई कार्य नही कर पा रहे है और अब तो बस पंचायत सचिवों के हड़ताल की वापसी की राह देख रहे है। इधर ग्राम पंचायत सचिवों का कहना है कि शाशन द्वारा जब एक हमारी एक सूत्रीय मांग पूरा नही किया जाएगा तब तक हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल चलता रहेगा।