छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

व्यापारियों दिया अपनी ईमानदारी का परिचय, सराहनीय कदम

दुर्ग – दरअसल 4:45 बजे  सौरभ जैन और शुभम जैन ,जैन मंदिर के पास ,गांधी चौक दूर्ग निवासी दो व्यवसाई  जब घर के बाहर आये तो घर के सामने गली में एक गठरी पड़ा मिला खोल कर देखने पर उसमे खुले में 10, 20, 50 ,100, 200, 500 रु आदि के नोट थे ! उन्होंने पहले तो प्रतीक्षा की, कि किसी का पैसा गिर गया होगा तो वह वापस खोजने जरुर आएगा, जब कोई नहीं आया तो  सौरभ जैन और शुभम जैन दोनों ने सिटी कोतवाली दुर्ग थाना में पैसे  (33,870 रु) आकर जमा करा दिया ! दोनों युवको की ईमानदारी की मिशाल देख दुर्ग पुलिस ने इनकी ईमानदारी की सराहना की आपने अच्छे शहरी होने का फर्ज अदा किया है , पुलिस परिवार उनको इस कार्य के लिए धन्यवाद देता है !

साथ ही दुर्ग पुलिस ने सही ब्यक्ति को ढूंढ कर पुलिस उन्हें पैसे वापस दिलाने की बात की !

Related Articles

Back to top button