छत्तीसगढ़

पंचायत सचिव को पहले हटाया फिर उसी जगह दी पोस्टिंग

पंचायत सचिव को पहले हटाया फिर उसी जगह दी पोस्टिंग
अजय शर्मा सब का संदेश
बलौदा नगर पंचायत क्षेत्र के भिलाई पंचायत के जनप्रतिनिधि फिर से पुराने सचिव की वापसी से असमंजस में है।सचिव की अनुपस्थिति व जनहित के कार्य प्रभावित होने की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ ने सचिव कविता मेरी का तबादला बगदबरी वह भिलाई पंचायत में बग डबरी के सचिव उत्तम श्रीवास को भेजा था। स्थान तरण के बाद सरपंच ने नए सचिव काम शुरू कराया ही था कि गुरुवार को अचानक जिला पंचायत सीईओ ने फिर से कविता मेरी की वापसी का फरमान जारी कर दिया। सरपंच सदन यादव ने सीईओ जनपद पंचायत बलोदा को आवेदन देकर सचिव कविता मेरी का स्थानांतरण करने की मांग की थी। सरपंच सदन यादव ने सचिव कविता मेरे पर महीने में एक-दो दिन ही पंचायत में उपस्थित होने का आरोप लगाते हुए शासकीय कार्यों में व्यवधान होने की बात कही थी इस पर सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने 13 नवंबर को आदेश जारी कर भिलाई सचिव कविता मेरी का स्थानांतरण बग दबरी कर दिया। बग डाबरी सचिव उत्तम श्रीवास को भिलाई ग्राम पंचायत किया था इधर सीओ के आदेश के खिलाफ सचिव कविता मेरी हाई कोर्ट में चली गई तो सरपंच ने करारोपण अधिकारी व पंचों की उपस्थिति में बुधवार को नए सचिव उत्तम श्रीवास को पदभार ग्रहण कराया सचिव का बैंक में हस्ताक्षर प्रमाणित भी करा दिया प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद गुरुवार को अचानक जिला पंचायत सीईओ ने नया फरमान जारी कर कविता को दोबारा भिलाई की पोस्टिंग दे दी।

Related Articles

Back to top button