छत्तीसगढ़

बिना मास्क घूम रहे 10 लोगों से दो हजार जुर्माना

थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि हेमलाल महिपाल व यातायात पुलिस आरक्षक राकेश साहू द्वारा ‘अंजोर रथ’ के माध्यम से नांदघाट में रोड पर आने-जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के बचाव व यातायात नियमों के संबंध में बेनर-पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व मास्क नहीं पहनने वाले 10 लोगो से दो हजार रुपये समझौता शुल्क लिया गया। इस दौरान लोगों को सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क के नहीं घूमने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने की हिदायत भी दी गई। साथ ही बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं।

बेमेतरा जिले में कोरोना के 12 नए मरीज

बेमेतरा जिले में 25 दिसंबर को शाम छह बजे तक 12 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें बेमेतरा ब्लाक के नगर पालिका क्षेत्र के

शहरी क्षेत्र से एक, वार्ड एक और आठ से एक-एक, बेमेतरा ग्रामीण क्षेत्र के डोकला, घटोली से एक-एक, बेरला विकास खण्ड के शहरी

क्षेत्र से तीन, साजा ब्लाक के थानखम्हरिया, देवकर से एक-एक, साजा ब्लाक ग्रामीण क्षेत्र के रांका, बनरांका से एक-एक मरीज शामिल हैं।

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 4521 है, वहीं अब तक डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 4194 हो गई है। इनमें से सक्रिय मरीजों की संख्या 274 है। जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 53 पहुंच गई है।

लोग अब भी कर रहे हैं लापरवाही

जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसके बाद भी लोग अब भी लापरवाही कर रहे हैं। कुछ लोग बिना मास्क के ही बाजार में घूम रहे हैं। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करना तो लगभग भूल ही चुके हैं, जो कि भविष्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

 

 

Related Articles

Back to top button