टंकी निर्माण के छह माह बाद भी शुरू नहीं हो पाई पानी की सप्लाई
ग्राम पंचायत सोनबरसा कवर्धा विकासखंड अंतर्गत में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन अंतर्गत लाखों रुपये खर्च कर उच्च स्तरीय जलागर घर पानी टंकी का निर्माण किया गया है। साथ ही गांव में पाइप लाइन विस्तारित का काम भी पूरा हो चुका है। मोहल्ले चौक पर बकायदा नल टोटी सहित मिनी चबूतरा भी बनकर तैयार है, लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों को मिलता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में गांव के मुख्य चौराहों पर बना भारी भरकम पानी टंकी सफेद हाथी साबित हो रहा है।
18 सौ से अधिक आबादी वाले कवर्धा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनबरसा में करीबन दो साल पहले ग्रामीणों की मांग पर योजना के अंतर्गत पानी टंकी काम चालू किया गया था। पानी टंकी सहित पाइपलाइन निस्तारित का काम पूरा भी हो गया है, लेकिन पिछले छह माह से इसका लाभ ग्रामीणों को मिल नहीं पा रहा है। दरअसल गर्मी प्रारंभ होते ही ग्रामीण अंचलों में पानी समस्या गहराने लगती है। ग्राम सोनबरसा में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए योजना अंतर्गत पानी टंकी निर्माण के साथ घरों तक पाइप लाइन का निस्तारित किया जाना था, ताकि ग्रामीणों को पानी की समस्या ना हो लेकिन विभाग के अनदेखी के चलते छह माह बीत जाने के बाद भी इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है। ग्रामीण हीरा राय, जितेंद्र खुटे, मनोज कोसले, सुरेश जोशी,योगदात रात्रे,प्रदीप काठले ने बताया कि गांव में मुख्य चौराहे पर पानी टंकी का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया है, पर पानी टंकी से छह माह बाद भी सप्लाई नहीं हो पा रही है इसके चलते ग्रामीण महिला हैडपंप में लंबी कतार के साथ पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। 60 हजार लीटर क्षमता वाली पानी टंकी ग्रामीणों के लिए अनुपयोगी साबित हो रहा है।