देश दुनिया

आगरा : कार के बोनट लॉक में फंसा अजगर, सहमा परिवार, मचा हड़कंप

आगरा की एलआईसी कॉलोनी में एक कार के बोनट लॉक में अजगर फंस गया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। वाइल्ड लाइफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को बाहर निकाला। बाद में उसे कीठम के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है। 

कॉलोनी में गुरमीत सिंह सोढ़ी का परिवार रहता है। उन्होंने अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर रखी थी। गुरुवार सुबह जब उन्होंने गाड़ी के बोनट लॉक में एक चार फुट का अजगर सांप फंसा देखा। उनके होश उड़ गए। आसपास के लोग एकत्र हो गए। अजगर इतने सकरे स्थान पर फंसा था, जिसका निकलना मुश्किल था। सूचना पाकर मौके पर वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम आ गई। करीब आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद अजगर को बाहर निकाला।

टीम ने अजगर को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया। वाइल्डलाइफ के सीईओ और सह-संस्थापक कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि हमारा लक्ष्य सांप के बारे में फैली गलत धारणाओं को ख़त्म करना है, जिससे ऐसी स्थिति में लोग घबराएं नहीं और उन्हें मारे नहीं। 

Related Articles

Back to top button