कोंडागांव भाजपा कार्यालय मे मनाया गया सुशासन दिवस, बाजपेयी को दी गयी श्रद्धांजलि

कोंडागांव। भाजपा के दिवंगत नेता भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (सुशासन दिवस) जिला कार्यालय अटल सदन मे मनाई गई। स्व. अटल बिहारी बाजपई के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये संकल्पित रहकर शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केन्द्रित और जवाबदेह बनाने के उनके प्रयासों के कारण भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि 25 दिसम्बर को समूचा राष्ट्र एक महान व्यक्तित्व, भारत के राजनीतिक शिखर पुरुष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मना रहा है। इस दिन को ‘सुशासन’ दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी मंडलों मे सुशासन दिवस मनाया गया। वक्ताओं मे कोंडागांव उत्तर दक्षिण से जिलाध्यक्ष, बीजापुर सुश्री लता उसेंडी व मनोज जैन, फरसगांव तरुण साना, बड़े डोंगर झारि राम सलाम, केशकाल संतोष कटारिया, विश्रामपुरी आकाश मेहता, मर्दापाल केदार कश्यप मोके पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। पीएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से सीधा संवाद स्थापित कर किसान सम्मान निधि की सातवीं किश्त के रूप में देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान भाईयो के खातों में 18,000 करोड़ से ज्यादा रकम एक क्लिक से बैंक खातों में जमा की गई। योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 1 लाख 10 हज़ार करोड़ से ज्यादा की राशि किसान परिवारों तक पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी। योजना के तहत पूरे देश में सभी किसानों को हर 4 महीने में 2,000 रुपए की तीन किस्तों में 6,000 रुपए प्रति वर्ष की आय प्रदान की जाती है। फंड सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है ।
अटल सदन में कार्यक्रम के दौरान नपा अध्यक्ष हेमकुवर पटेल, लक्ष्मी ध्रुव, वर्षा यादव, गोपाल दीक्षित, ओम प्रकाश टावरी,जसकेतु उसेंडी, जैनेन्द्र ठाकुर, मंतूराम नेताम, बालसिंह बघेल, झुमुक दीवान, दयाशंकर दीवान, हरिशंकर नेताम, प्रेम सिंह नाग, दयाराम पटेल, कांति पटेल, विमान हल्दर, विनयराज, संजू गहलोत, विश्वपति भट्टाचार्य, लखमू मौर्य, रौनक दीवान, विकास दुआ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
http://sabkasandesh.com/archives/91617
http://sabkasandesh.com/archives/91669
http://sabkasandesh.com/archives/91732