छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया
उड़ीसा चार गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में 10 किलो गांजा जप्त

भिलाई – मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर 4 गांजा तस्करों को 10 किलो 600 ग्राम गंजे के साथ सेक्टर 1 के बचत बैंक के पास से गिरफ्तार किया, पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उड़ीसा से गांजा लेकर आये है और बेचने के फिराक में घूम रहे थे ! आरोपियों के नाम दुर्लभ उर्फ़ राहुल तांडी,रमेश तांडी, परमेश्वर तांडी और खिरोद उर्फ़ पीन्टू ये सभी उड़ीसा के नुआपाडा जिला से है !
भट्टी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया !