रबी फसल के लिए किसानों ने की पानी की मांग

रबी फसल के लिए किसानों ने की पानी की मांग
अजय शर्मा सबका संदेश
जांजगीर अकलतरा के पोड़ी माइनर में रवि फसल के लिए पानी की मांग को लेकर क्षेत्र के दर्जनों किसान आज हसदेव नाहर जल प्रबंध जांजगीर के कार्यपालन अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा।सेवा सहकारी समिति पूरी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने अपने ज्ञापन में बताया कि सेवा सहकारी समिति पौड़ी अंतर्गत आने वाले ग्राम पोड़ी दलहा पचरी परसही में रबी फसल के लिए नाहर द्वारा किसानों को पानी दिया जाए।जिससे इन ग्रामों के किसानों द्वारा रबी फसल की खेती सुचारू रूप से किया जा सके।उन्होंने बताया कि इस वर्ष खरीफ फसल में धान का उत्पादन बीमारी के चलते बहुत ही कम हुआ है। जिससे किसानों को आर्थिक क्षति होने की कारण सभी किसान रबी फसल की तैयारी कर चुके हैं।किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से कार्यपालन अभियंता से अति शीघ्र विचार कर रबी फसल हेतु थोड़ी माइनर में पानी देने की मांग की है। ताकि किसानों को आर्थिक क्षति की भरपाई किया जा सके ज्ञापन सौंपने वालों में अविनाश सिंह बलराम सिंह अनुज सिंह खिलेंद्र सिंह राजेश सिंह ज्ञान निर्मलकर मनोज साहू मायाराम आदि लें सहित दर्जनभर किसान उपस्थित थे।