छत्तीसगढ़

28 जिलों में 25 आईएएस अफसरों को जिले के प्रभारी सचिवों की मिली जिम्मेदारी, प्रियंका शुक्ला को मिला कोंडागांव का प्रभार

कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में 25 प्रभारी सचिवों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किये हैं। जिसमे से कोंडागांव व नारायणपुर जिले का प्रभार प्रियंका शुक्ला को सौंपा गया हैं।

इन आईएएस अफसरों को मिला जिले का प्रभार

रायपुर प्रभारी सचिव- अलरमेलमंगई डी

दुर्ग प्रभारी सचिव- सिद्धार्थ कोमल परदेसी

बलौदाबाजार, भाटापारा प्रभारी सचिव- डी.डी सिंह

बिलासपुर प्रभारी सचिव- गौरव द्धिवेदी

सरगुजा बलरामपुर प्रभारी सचिव- मनोज कुमार पिंगुआ

बस्तर प्रभारी सचिव- सोनमणि बोरा

धमतरी प्रभारी सचिव- रेणु जी पिल्ले

महासमुंद प्रभारी सचिव- मनिन्दर कौर द्धिवेदी

बेमेतरा कवर्धा प्रभारी सचिव- एम. गीता

मुंगेली प्रभारी सचिव- रीता शांडिल्य

दंतेवाडा़ प्रभारी सचिव- अविनाश चंपावत

रायगढ़ प्रभारी सचिव- निरंजन दास

राजनांदगांव प्रभारी सचिव- प्रसन्ना आर

बालोद प्रभारी सचिव- उमेश अग्रवाल

कोरबा प्रभारी सचिव- अंबलगन पी

जांजगीर चांपा प्रभारी- सचिव धनंजय देवांगन

कोरिया प्रभारी सचिव- एस प्रकाश

कांकेर प्रभारी सचिव- अंकित आनंद

सूरजपुर प्रभारी सचिव- पी दयानंद

जशपुर प्रभारी सचिव- सी आर पसन्ना

गरियाबंद प्रभारी सचिव- हिमशिखर गुप्ता

गौरेला पेंड्रा मरवाही प्रभारी सचिव- कैसल अब्दुलहक

सुकमा प्रभारी सचिव- नीरज कुमार बंसोड

नारायणपुर, कोंडागांव प्रभारी सचिव- प्रियंका शुक्ला

बीजापुर प्रभारी सचिव- डाॅ तंबोली अय्याज फकीर भाई

http://sabkasandesh.com/archives/91617

http://sabkasandesh.com/archives/91563

 

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button