महापौर की पहल से बाबा बालकनाथ मंदिर के पास बन रहा आकर्षक उद्यान

म्यूरल में दिखेगी बस्तर की झलक,भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव जल्द करेंगे लोकार्पण
भिलाई। वार्ड क्रमांक 35 बाबा बालक नाथ मंदिर क्षेत्र में महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव के प्रयासों से आकर्षक उद्यान का निर्माण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस वार्ड में एक भी अच्छा उद्यान नहीं था। मोहल्लेवासियों ने इस क्षेत्र में बच्चों के खेलने, महिलाओं एवं बुजुर्गो को शुकुन की जगह प्रदान करने के लिये उद्यान निर्माण की मांग महापौर से की थी। महापौर ने उद्यान निर्माण कराने के निर्देश जोन के अधिकारियों को दिये थे। आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए थे! शिवाजी नगर के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा ने बताया कि बताया कि पुष्प वाटिका उद्यान योजना के तहत 36 लाख की लागत से उद्यान का निर्माण किया जा रहा है। इसका कार्य जेएमडी कन्स्ट्रक्शन को दिया गया है। जिसने लगभग कार्य पूर्ण कर दिया है। शीघ्र ही महापौर श्री यादव इसका लोकापर्ण कर जनता को इस उद्यान को सौंपेगे। शिवाजी नगर जोन के सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर ने बताया कि उद्यान की खासियत यह है कि भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है। दीवारों में म्यूरल तैयार किया गया है, जिसमें इंडिया गेट, बस्तर की कलाकृति एवं आई लव भिलाई जैसे चित्रों को उकेरा गया है। उद्यान में मनमोहक पौधो के अलावा शुकुन प्राप्त करने लिये गजीबो का निर्माण किया गया है। यहां बैठकर उद्यान के अलौकिक सौंदर्य की छटा का आनंद प्राप्त कर सकते है। उद्यान के भीतर ही मंदिर स्थापित है जिसका रेनोवेशन का कार्य भी किया गया है तथा आकर्षक पेंटिंग बनाई गई है। उद्यान स्थल की सबसे महत्वपूर्ण खासियत यह है कि इसके सामने मनमोहक तालाब है, समीप में ही बाबा बालकनाथ मंदिर है, जहां लोग शकुन की तलाश में आते है। उद्यान पूर्ण रूप से निर्मित होने के बाद लोगों को अच्छी सुविधा यहां पर मिल पाएगी। मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक के लिए भी स्थल मिल सकेगा!