सेल कारपोरेट अवार्ड फॉर एक्सीलेंस के विजेता हुए वर्चुअल समारोह में सम्मानित

भिलाई। सेल कारपोरेट अवार्ड फॉर एक्सीलेंस-2020 के विजेताओं को गुरूवार को आयोजित वर्चुअल समारोह में सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने सम्मान पट्टिका और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सेल द्वारा एक बुकलेट सेल ट्रांसफॉर्मेशन स्ट्रैटेजी का विमोचन किया गया।
विजेताओं को बधाई देते हुए सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने कहा सेल कार्पोरेट अवार्ड्स फॉर एक्सिलेंस की स्थापना सेल कार्मिकों के विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय प्रदर्शन और असाधारण योगदान को मान्यता प्रदान करने और सम्मानित करने के लिए कंपनी के स्तर पर एक मंच तैयार करने के लिए की गई है। इस पहल का उद्देश्य कार्मिकों के बीच उत्कृष्टता की भावना को पोषित करने, उनके असाधारण योगदान को पहचानने और उनके बीच और बेहतर करने के जुनून को प्रेरित करने का माहौल विकसित करना है।
सेल एक्सीलेंस अवार्ड के अपेक्स कमेटी के सदस्य डॉ सनक मिश्रा ने प्रतियोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निदेशक वित्त अमित सेन, निदेशक तकनीकी, रॉ-मटेरियल्स एंड प्रोजेक्ट्स एच एन राय, निदेशक वाणिज्यिक सुश्री सोमा मंडल ने सभा को संबोधित किया। इस समारोह में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और संयंत्र के कार्यपालक निदेशकों ने भी भाग लिया।
सेल कारपोरेट अवार्ड फॉर एक्सीलेंस-2020 के तहत प्रदत्त पुरस्कारों में प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ सीईओ पुरस्कार और सेल में सर्वश्रेष्ठ ईडी पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं। सेफ्टी, कॉस्ट, प्रोडक्टिविटी, इनोवेशन, मार्केटिंग, मोटिवेशन, डिजिटाइजेशन, आर एंड डी, कम्युनिकेशन और वीमेन ट्रेलब्लेजर के 10 उप वर्गों में दिए जाने वाले पुरस्कार के तहत रुपये 50,000/-नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
वूमेन ट्रेलब्लेजर वर्ग में महाप्रबंधक वायर रॉड मिल सुश्री अनुपमा कुमारी, प्रोडक्टिविटी एक्सपर्ट श्रेणी में महाप्रबंधक एसएमएस-3 जितेन्द्र कुमार एवं इनोवेशन एक्सपर्ट केटेगरी में सहायक महाप्रबंधक इंकास अमित कुमार ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड को जीतकर सेल-बीएसपी बिरादरी को गौरवान्वित किया है। सभी विजेताओं ने इस पुरस्कार का श्रेय अपने विभागीय टीम के सदस्यों को दिया।