स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रिसाली निगम एलर्ट मोड पर

नाली व पुल-पुलियों के टूटने पर आयुक्त हुए नाराज
वाहन मालिकों से जुर्माना वसूलने के दिये निर्देश
भिलाई। प्रतिदिन की तरह बुधवार को अलसुबह अपर कलेक्टर एवं रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निगम क्षेत्र वार्ड रूआबांधा पहुंचे। शिवपारा में औचक निरीक्षण के दौरान नाली व पुल-पुलियों को टूटा देख प्र.स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा को तलब किया और नाली के टूटने व साफ-सफाई प्रभावित होने पर नाराजगी जाहिर की। प्र. स्वास्थ्य अधिकारी व स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र के 4 व्हीलर वाहन मालिकों द्वारा अनियमित वाहन चलाये जाने की शिकायत के बीच संबंधितों के विरूद्ध जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी पहुंचे जनसमस्या निवारण शिविर व गोधन न्याय केन्द्र
निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू बुधवार और गुरूवार को मरोदा सेक्टर व टंकी मरोदा में जनसमस्या निवारण शिविर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं से रूबरू होते हुए व उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। शिविर में टंकी मरोदा से 19 आवेदन व मरोदा सेक्टर से 7 आवेदन प्राप्त हुए। दोनों शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधी केशव बंछोर, एल्डरमेन विलास बोरकर, वार्ड अध्यक्ष नरेन्द्र साहू, सोमनाथ यादव ने अपनी सक्रियता दिखाई।
गोधन न्याय केन्द्र नेवई व रूआबांधा पहुंचकर नोडल अधिकारी ने योजना की समीक्षा की। नोडल अधिकारी ने गोबर खरीदी व गोबर से बनाये जा रहे गो काष्ठ, छेना व खाद का गहन निरीक्षण पश्चात सेंटर में कार्यरत अभिनंदन महिला स्व-सहायता समूह को सेंटर व्यवस्थित रखने के साथ-साथ गौठान में आने वाले गोबर की मात्रा एवं गुण्पवता के साथ गोबर के रख रखाव एवं खाद निर्माण प्रक्रिया को लेकर समूह की महिलाओं से चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कोविड 19 के तहत ऑनलाईन प्रशिक्षण
कोविड 19 के रोकथाम हेतु निगम आयुक्त के निर्देश पर व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्क्रीन प्रोजेक्टर के माध्यम से निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। निगम के नोडल कक्ष में निगम कर्मियों ने सोशल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए कोविड 19 एप्रोप्राइट बिहेवियर विषय पर ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त किये।