सुपर-50 निःशुल्क पीएससी परीक्षा 2020 की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा में 306 प्रतिभागी हुए शामिल
सुपर-50 निःशुल्क पीएससी परीक्षा 2020 की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा में 306 प्रतिभागी हुए शामिल
कवर्धा, 24 दिसम्बर 2020। राज्य शासन के मंशानुरूप कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले के प्रतिभावान छात्रा-छात्राओं को राज्यस्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के तैयारियों के लिए सुपर 50 निःशुल्क पीएससी कोचिंग दी जाएगी। सुपर 50 निःशुल्क पीएससी परीक्षा 2020 की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आज दोपहर 2 बजे से शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा (सिग्नल चौके के पास) किया गया।
डिप्टी कलेक्टर श्री विपुल गुप्ता ने बताया कि सुपर 50 निःशुल्क पीएससी कोचिंग के लिए कुल 362 प्रतिभागियों ने आवेदन किया था जिसमें 306 प्रतिभागी उपथित थे। प्रतिभागियों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए वरियता सूची में 50 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा और उन्हें निःशुल्क पीएससी परीक्षा 2020 की तैयारी हेतु कोचिंग दिया जाएगा।