छत्तीसगढ़ / मुंगेली जिले के बरेला गाँव में एक कार वर्कशॉप में गैस रिसाव के कारण आग लग गयी । घटना में 2 लोग बुरी तरह जल गए हैं । घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि जरहागांव से लगे बरेला में मारुति मेंटेनेंस वर्कशॉप है । आज सुबह यहां गैस रिसाव के कारण आग लग गईं । लगभग आधे घण्टे तक आग पर काबू नही पाया जा सका । आग की लपटें कई सामानों को अपनी चपेट में लेते हुए खाक करती गयीं। इस घटना में 2 व्यक्ति बुरी तरह जलकर आहत हुए हैं । काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।