युवा प्रबंधकों ने सेल को बताया देश की श्रेष्ठतम इस्पात कम्पनी

जहाँ काम करना गौरव की बात
भिलाई। सेल के परिवार में हाल ही में जुड़े प्रबंध प्रशिक्षणार्थी तकनीकी के रूप में युवा प्रबंधकों का एक बैच जुड़ा। जिनकी पदस्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र में की गई है। जिनकी प्रारंभिक टे्रनिंग के पश्चात् ये युवा प्रबंधक अपने पदस्थ विभागों में कार्यभार सम्भालेंगे। विदित हो कि ये युवा इंजीनियर देश के विभिन्न कोने से भिलाई आए हैं, इन्हें सेल की प्रतिष्ठा तथा बीएसपी की कार्यसंस्कृति व भिलाई की आबोहवा ने मोहित कर लिया है। इन युवा प्रबंधकों से लिये गये साक्षात्कार में इन्होंने सेल और भिलाई इस्पात संयंत्र के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
युवा प्रबंधकों को सीखने का अवसर देती है सेल-शंखुआ
उड़ीसा निवासी सुश्री लिप्सामयी शंखुआ ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईएसएम, धनबाद से जियोलॉजी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। नृत्य व गायन की शौकिन सुश्री शंखुआ कहती हैं कि मैं सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान में काम करना चाहती थी और मुझे सेल जैसे बड़े महारत्न कम्पनी में मौका मिला। सेल में काम करने की जो आजादी है वह आपको कुछ बेहतर कर दिखाने के लिए प्र्रेरित करेगी। सेल में काम का एक अच्छा माहौल है जो युवा प्रबंधकों को सीखने का अवसर प्रदान करेगी।
भिलाई के वर्क कल्चर ने किया प्रभावित- श्री राणे
भिलाई के आबोहवा में पले-बड़े आदित्य राणे की तीन पीढियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। श्री राणे की प्रारंभिक शिक्षा भिलाई में हुई और उन्होंने नेशनल फॉयर सर्विस कालेज, नागपुर से फॉयर इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री पूर्ण की। श्री राणे बताते हैं कि मैं अपने पापा से भिलाई इस्पात संयंत्र की कामयाबी की कहानी सुनते आया हूँ। भिलाई के वर्क कल्चर की तारीफ सुनते हुए बड़ा हुआ हूँ और यहीं से मुझे प्रेरणा मिली कि मैं भी सेल परिवार का हिस्सा बनूँ। आज मेरा यह सपना पूरा हुआ। भिलाई की सबसे बड़ी खासियत है कि यहाँ आप अगर कुछ नया करना चाहते हैं तो लोग आपकी मदद करते हैं। भिलाई में सीखने-सीखाने का एक कल्चर है। जिसे मैंने बचपन से देखा है, यही वजह है कि मैं सेल जैसे महारत्न कम्पनी में आकर खुश हूँ।
सेल की एक वैश्विक पहचान है- श्री शुभम
देश के श्रेष्ठ संस्थानों में शामिल आईआईटी वाराणसी (बीएचयू) से सिरेमिक इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त श्री शुभम् कार्तिकेय बाक्सिंग का शौक रखते हैं। श्री शुभम् सेल के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहते हैं कि सेल में काम करना मेरा बचपन का सपना था, जो आज पूरा हुआ है। सेल जैसे महारत्न कम्पनी में काम करना मेरे लिए गौरव की बात है। आज मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर में सेल स्टील की अपनी प्रतिष्ठा है। देश के विकास में सेल की अहम् भूमिका है। रक्षा क्षेत्र से लेकर निर्माण क्षेत्र तक सेल की एक वैश्विक पहचान है। यहाँ पर ऑपरेशनल प्रबंध में सीखने के साथ कैरियर ग्रोथ का भी बड़ा स्कोप है।
सेल में काम करना एक गौरव- श्री सचिन
इन युवा प्रबंधकों में शामिल लखनऊ निवासी सचिन पाल ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईएसएम, धनबाद से जियोलॉजी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। बैडमिंटन खेलने व फिल्म देखने के शौकिन श्री पाल बताते हैं कि सेल देश की एक श्रेष्ठ इस्पात कम्पनियों में से एक है, जिसने देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कम्पनी में काम करना एक गौरव की बात है। सेल जॉब सेक्यूरिटी के साथ-साथ सोशल सेक्यूरिटी प्रदान करता है। श्री पाल भिलाई की तारीफ करते हुए कहते हैं कि भिलाई की हरियाली वाकई मन को सुकुन पहुँचाती है। भिलाई के लोग बेहद ही खुशमिजाज व मददगार हैं। ज्वाइन करने से पहले भिलाई का नाम सुना था। आज इसे पास से देखने का मौका मिला।