छत्तीसगढ़
BEMETARA:साजा जनपद सीईओ ऑफिस के सामने 5 दिनों से ठंड मे असहाय पड़ी गौ माता को देखने वाला कोई नही,पत्रकारों ने भुलाये डाक्टर को
पत्रकारों ने भुलाये डाक्टर को
बेमेतरा :कृषि व पशुपालन मंत्री के क्षेत्र मे अधिकारी है बेसुध,साजा जनपद सीईओ ऑफिस के सामने 5 दिनों से ठंड मे असहाय पड़ी गौ माता को देखने वाला कोई नही।
रोजाना होता है जनपद के अधिकारियों का आना जाना लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा.
बता दे की एसडीएम क्वाटर के बगल मे ही एक नाली है उसमे वे जा गिरी थी जिसे स्थानीय लोगो के द्वारा बाहर निकला गया किन्तु अब गाय की स्थिति ठंड मे ओर ज्यादा खराब हो रही…
आज इस बारे मे पत्रकार संघ जनपद सीईओ से बात करना चाहा लेकिन जनपद सीईओ बात करना भी सही नहीं समझा.
=======
*संजु जैन*
*सबका संदेश न्युज*
*बेमेतरा देवरबीजा*
*7000885784*
*8463812334*