पूर्ण होने वाले निर्माण कार्यों की डेट लाइन तय करें – कलेक्टर
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सभी निर्माण विभागों की संयुक्त बैठक लेकर निर्माणाधीन सड़क, पुल-पुलिया, भवन, आश्रम एवं छात्रावास की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने सड़क, पुल-पुलिया, भवन आश्रम व छात्रावास के निर्माण कार्यों की प्रगति शेड्यूल के आधार पर नहीं होने पर निर्माण एंजेसियों कर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़कों के संधारण कार्य ठीक नहीं होने पर दो सब इंजीनियर और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के बोडला विकासखंड के एसडीओ शलेंद्र श्रीवास्तव को भी नोटिस जारी करने के लिए संबंधित कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने निर्माण एंजेसियों की संयुक्त बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुल-पुलिया सड़क भवनों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को विशेष ध्यान में रखते हुए समय-सीमा में पूरा करें। कलेक्टर शरण ने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला निर्माण समिति, आरडीसी, एडीबी के तहत निर्माणाधीन कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य पूरा होने वाले कार्यों की डेट लाईन तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने समग्र कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों की स्थिति के अनुसार 30 मई, 15 जून, 30 जून और 15 जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा होने वाले कार्यों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने आदिम जाति विकास विभाग के लिए स्वीकृत आश्रम-छात्रावास भवनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी आश्रम छात्रावास बरसात से पहले पूरा करें। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क फेस वन एवं टू के तहत निर्माणाधीन सड़क और संधारण कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला निर्माण समिति, आरडीसी, एडीबी के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ और सब इंजीनियर उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117