छत्तीसगढ़

भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र में वन्य प्राणियों के लिए की जा रही पानी की व्यवस्था

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र में वन विभाग ने वन्य प्राणियों के लिए पानी की व्यवस्था को लेकर रोज मशक्कत किया जा रहा है। जिससे वन्य प्राणियों को इस भीषण गर्मी के मौसम में पानी उपलब्ध हो सके। करीब 20-25 जगह वन्य प्राणियों के लिए टेंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जा रही है। वहीं अभ्यारण्य के अंदर जहां झिरिया है। उन स्थानों के आसपास साफ-सफाई कर वन्य प्राणियों के लिए पानी की उपलब्धता विभाग द्वारा कराई जा रही है। वन विभाग द्वारा पानी की व्यवस्था वनांचल क्षेत्रों में वन्य प्राणियों के लिए किया जा रहा है। ज्यादातर ऐसे स्थानों में पानी की व्यवस्था की जा रही है जहां वन्य जीवों का आवागमन बना रहता है। अधिकतर गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में वन्य जीव भटकते हुए ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच जाते है। इसमें ज्यादातर हिरण होते है और इन हिरण का शिकार कुत्तों द्वारा किया जाता है। जिससे वन्य प्राणी की मौत भी हो जाती है। विभाग ने पानी की व्यवस्था को लेकर एक टीम का गठन भी किया गया है। जो रोज सुबह टेंकर में पानी लेकर अलग-अलग स्थानों में पानी छोड़ता है। जिससे वन्य प्राणी को पानी की उपलब्धता मिल पाती है। ज्यादातर महत्वपूर्ण झिरिया ही होते है और इन झिरिया का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button