छत्तीसगढ़

शा. उच्च. माध्य. विद्या. अमोरा अकलतरा के ब्लू बिग्रेड दल ने छात्रों को दी गुड़ टच बेड टच की जानकारी

शा. उच्च. माध्य. विद्या. अमोरा अकलतरा के ब्लू बिग्रेड दल ने छात्रों को दी गुड़ टच बेड टच की जानकारी
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवम स्काउट गाइड ने “द ब्लू ब्रिगेडियर ” का गठन किया गया है।इनके द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत कार्य किया जा रहा है
संस्था के प्राचार्य श्री आशीष मिश्रा के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव,सहायक श्री रामकुमार कैवर्त के कुशल नेतृत्व में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं सेवकों द्वारा स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा ,गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संस्थान में प्रसव सुनिश्चित कराना ,5 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण में मदद करना ,भोजन ,आंगनबाड़ी व राशन सामग्री वितरण में सहयोग करना जैसे कार्य किये जा रहे हैं स्वयं सेवकों द्वारा बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी और चाइल्ड हेल्पलाइन न1098 के प्रयोग जैसी जानकारी दी जा रही है। ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया
कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव ने अपील की कि “ब्लू ब्रिगेडियर” का हिस्सा बनकर छात्र-छात्राएं एवं स्वयं सेवक शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, कार्यक्रमो में सहयोग देवेंl आज गुड़ टच बेड टच व स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमोरा से ए एन एम अंजनी जीवन सी एच ओ सुश्री उषा बर्मन मितानीन श्रीमती राधा सिंग ,श्रीमती माधुरी निर्मलकर जी ने आज कोविड नियमों के तहत स्वयं विद्यालय में उपस्थित होकर ब्लू ब्रिगेडियर व छात्रों को गुड टच व बीएड टच कीजानकारी दी ताकि वे गांव समाज मे जाकर जन जगरुकत ल सके व बालिका हितों की रक्षा में सहायक हो सके । ब्लू ब्रिगेडियर स्वयं सेवकों द्वारा गोद ग्राम परसदा , मुर्लीडीह , करूमहु , अमोरा में कोरोना महामारी के चलते लगातार 9 माह से अध्यापन कार्य से वंचित पहली से आठवीं तक के छात्र_ छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जा रही है साथ ही साथ स्वच्छता के क्षेत्र में गांव के चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थल, हैंड पंप के आसपास साफ_ सफाई , तालाब के पचरी के आसपास साफ-सफाई ,विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर “स्वच्छता ही सेवा ” स्वच्छता ही रोगों के बचाव का उपाय बताकर लोगों में जन जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में अमर करकेल , अविनाश साहू , प्रेमचंद , अभय दुबे ,कु बृहस्पति यादव ,सौम्या साहू , वंदना मानिकपुरी , ऊर्जा श्रीवास , निधि शुक्ला , किरण जांगड़े , संजना यादव , जास्मिन भार्गव , छाया यादव , पल्लवी निर्मलकर , करुणा जगत , ज्योति निर्मलकर , ज्योति दास , ज्योति शाण्डे , प्रीति पटेल , प्रीति निर्मलकर , भावना साहू , संजना खांडेकर,सुकृता यादव , शिवानी कश्यप , खुशबू मरकाम , ईश्वरी पटेल , का कार्य प्रसंशनीय है।। सभी स्वयंसेवको के साथ पढ़ने वाले छात्र_ छात्राएं भी सहयोग कर रही है। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी का कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव ने धन्यवाद प्रेषित किया l

Related Articles

Back to top button