छत्तीसगढ़

परिचय पत्र बनवाने हेतु अंतिम तिथि 22 दिसंबर परंतु परिचय पत्र प्रिंट करने का मशीन 1 साल से खराब – नीतू कोठारी

गत दिनों बेमेतरा में सभी को परिचय पत्र बनाने हेतु अंतिम तिथि 22 दिसंबर दिए हुए थे जिसमें नगर के बहुत से युवाओं ने परिचय पत्र बनवाने हेतु फॉर्म भरे हैं वाह पिछले साल भी बहुत से युवा व आम जनता ने फॉर्म भरा था बेमेतरा नगर में सरकार एक तरफ तो परिचय पत्र के फॉर्म भरने हेतु लगातार तिथि घोषित किए हुए हैं वह बनवाने हेतु फॉर्म लिए हुए हैं परंतु परिचय पत्र प्रिंट करने वाली मशीन 1 साल से खराब पड़ी हैं जिसकी वजह से परिचय पत्र इंटरनेट के माध्यम से नेट में तो बन पा रहे हैं वह नेट के माध्यम से दिख भी जाएंगे परंतु वास्तव में परिचय पत्र बनाने वाली मशीन अथवा प्रिंट करने वाली मशीन नगर में 1 सालों से खराब होने के कारण पिछले वर्ष व इस वर्ष 22 दिसंबर तक फार्म जमा हुए जिसका कोई भी परिचय पत्र प्रिंट नहीं हो पाया इस पर शासन द्वारा किसी भी प्रकार का देखरेख व ध्यान नहीं दिया गया है जो गैर जिम्मेदारी व कर्तव्य के निर्वहन को न कर पाना को दर्शाता है जिस पर संज्ञान लेते हुए बेमेतरा नगर के वार्ड क्रमांक 11 पार्षद श्री नीतू कोठारी ने कहा कि शासन के दबाव में अधिकारी कर्मचारी परिचय पत्र हेतु फार्म जमा करवा रहे हैं परंतु प्रिंट करने वाली मशीन को 1 साल से खराब रखना वह आम जनता को परिचय पत्र प्रिंटेड लेने हेतु इधर उधर घुमाया जाना उचित नहीं है जिसका मैं पुरजोर विरोध करती हूं वह शासन प्रशासन सहित इस पर कार्य करने वाले से यह मांग करती हूं कि मशीन को जल्द से जल्द बनवाए व जितने भी फॉर्म जमा हुए हैं उनको जल्द से जल्द प्रिंट आउट कर आम जनता तक पहुंचाने का मांग करती हूं

Related Articles

Back to top button